best Startup Ideas an work from home

best Startup Ideas work from home There are also some business in the market, which can be started from home without investing too much.


घर से ही शुरू किये जाने वाले स्टार्टअप 

best Startup Ideas work from home


best Startup Ideas work from home



best Startup

 It is not necessary for startup to get started on the hot spot only, if it is the right planning then it can also start from home.There are also some business in the market, which can be started from home without investing too much.

स्टार्टअप के लिए जरुरी नहीं की हॉट-स्पॉट पर ही इनकी शुरुआत हों, सही प्लानिंग हो तो घर से भी शुरुआत हो सकती है | मार्केट में कुछ ऐसे भी बिजनेस भी हैं, जिसमे बहुत ज्यादा निवेश किये बगैर अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है |


 work from home

The Principal rules of the Startup World are 'Become a Trend Center, Not a Trade Follower.' That's why your idea should be unique. Whether you are starting the startup from home or launching it on the Strategically Big Scale. For home based people who are trying to fulfill their business dream, we have searched for some startup ideas that have a bright future and do not require much investment for them. This is the startup idea, if Woman works with entrepreneur planning, in a couple years, a small startup can translate into more than 20 people's company.

स्टार्टअप वर्ल्ड का प्रिंसिपल रूल हैं, 'ट्रेंड सेंटर बनो, ट्रेड फॉलोअर नहीं |' इसीलिए आपका आईडिया यूनिक होना चाहिए | फिर चाहे आप स्टार्टअप की शुरुआत घर से कर रहे हो या फिर उसे स्ट्रैटजीकली बिग स्केल पर लॉन्च करके | होम बेस्ड वुमन जो अपने बिजनेस ड्रीम को पूरा करने की कोशिश कर रही है, उनके लिए हमने कुछ ऐसे स्टार्टअप आइडिया सर्च किए है जिनका फ्यूचर ब्राइट है और उनके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं है | ये वो स्टार्टअप आईडिया हैं, जिन पर यदि वुमन एंटरप्रेन्योर प्लानिंग से काम करे तो एक-दो वर्षो में एक छोटे स्टार्टअप को 20 से अधिक लोगो की कंपनी में तब्दील कर सकते है | 


Accessory Deals, Vintage Cloth -  Just how the business of cloth and accessories can be attractive for young women, it can only be guessed. So if you want to start a startup from home then vintage cloth and accessories business is the right choice but you will need to research this business. It should be mainly traditionally information. 

Also include those old designer wear in your inventory which are not already in the business of entrepreneur. If you find Tribal or a community that is far away from urban life, but if their clothes and accessories are available in the market then they will be very much liked. In India, the market of traditional or vintage clothing is more than 200 crores.



एक्सेसिरिज डील्स, विंटेज क्लॉथ -  यंग वुमन के लिए क्लॉथ और एक्सेसिरिज का बिजनेस कितना अट्रेक्टिव हो सकता है, इसका सिर्फ अंदाज़ा लगाया जा सकता है | इसलिए यदि आप घर से ही किसी स्टार्टअप की शुरुआत करना चाहते है तो विंटेज क्लॉथ और एक्सेसिरिस का बिजनेस सही विकल्प है लेकिन इस बिजनेस पर आपको  रिसर्च करने की जरुरत होगी | 

इसमें मुख्य रूप से ट्रेडिशनल की जानकारी होनी चाहिए| साथ ही आप उन पुराने डिज़ाइनर वियर को अपनी इवेंटरी में शामिल करें जो इस बिजनेस में पहले से मौजूद एंटरप्रेन्योर नहीं कर रहे हैं | आप ट्राइबल और या फिर ऐसी कम्युनिटी का पता लगाए जो की शहरी जीवन से दुर है लेकिन उनके कपडे और एक्सेसिरीज को यदि मार्किट में जगह मिले तो वो काफी पसंद किये जाएंगे | भारत में ट्रेडिशनल या विंटेज कपड़ो का मार्किट 200 करोड़ से ऊपर से अधिक का है|  




Health Care Agency - In the startup trend of the Home Health Care Agency in Metro City. The basic concept of this business is to get a fixed-to-personal house cleaning and basic maintenance in the commercial building. Do not completely adopt this concept and you can do it according to your own modification, just like cleaning service or furniture maintenance, washing, vehicle maintenance or any other service. Such agency requires certification.


हेल्थ केयर एजेंसी - मेट्रो सिटी में होम हेल्थ केयर एजेंसी का स्टार्टअप ट्रेंड में है | इस  बिजनेस का बेसिक कॉन्सेप्ट है एक फिक्स्ड पर पर्सनल होम से लेकर कमर्शियल बिल्डिंग में क्लीनिंग और बेसिक मेन्टेन्स करना | इस कॉन्सेप्ट को पूरी तरह नहीं अपना कर अपने हिसाब से मॉडिफाइड कर अपना सकते है जैसे सिर्फ क्लीनिंग की सर्विस देनी है या फिर फर्नीचर मेंटेनेंस, वॉशिंग, व्हीकल मेन्टेन्स या अन्य कोई सर्विस | ऐसे एजेंसी को सर्टिफिकेशन की आवश्यकता होती हैं | 


Treatment Parlor, Mobile Spa Business - Looking for some tranquility in Hectic Life, everyone lives. That's why Massage and Spa are the best option but to go without a booking in a good Treatment Parlor and waiting longer there disturbs professional life. With a Trend Treatment Expert, you can start a career with the mobile spa business. Massage, manicure, pedicure, and braille package are provided in the Mobile Spa business.


ट्रीटमेंट पार्लर, मोबाइल स्पा बिजनेस - हेक्टिक लाइफ में सुकून के कुछ पालो की तलाश सभी को रहती है | इसीलिए मसाज और स्पा बेस्ट ऑप्शन है लेकिन एक अच्छा ट्रीटमेंट पार्लर में बिना किसी बुकिंग के जाना और वहा लम्बा इंतजार करना प्रोफेशनल लाइफ को डिस्टर्ब करता है | ट्रेंड ट्रीटमेंट एक्सपर्ट के साथ आप मोबाइल स्पा का बिजनेस से करियर की शुरुआत कर सकते हैं | मोबाईल स्पा बिजनेस में मसाज,मेनिक्योर,पैडीक्योर, ब्राइल पैकेज  उपलब्ध कये जाते हैं | 


School, College Application and Add Planning Consultation - The greatest headache for parents in the Competitive World is the admission of a child in a good school or college. Here the role of planning concert becomes important. 

The culture of Education Consultation in India is in the very beginning. That's why if you are planning business in education field, this startup is a good option for you. The main task of a consultant is to tell the parents about the college or school according to their budget. After this, from completing the admission process, providing information of the bank or other financial institutions, which provide Education Loan. 

It is important for education planning consultants to stay updated about knowledge and admission and course structure of the Global Education Institution, not just in the country. Being an expert in education can be successful in this field.


स्कूल, कॉलेज एप्लीकेशन और ऐड प्लानिंग कंसल्टेशन - कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड में पेरेंट्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द अच्छे स्कूल या कॉलेज में बच्चे का एडमिशन हो| यहाँ प्लानिंग कॉन्सटेन्ट का रोल अहम हो जाता है | भारत में एजुकेशन कंसल्टेशन का कल्चर अभी शुरुआती दौर में हैं | इसीलिए यदि आप एजुकेशन फिल्ड में बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह स्टार्टअप आपके लिए  अच्छा ऑप्शन है |  एक कंसल्टेंट का मुख्य काम पेरेंट्स को उनके बजट के अनुसार कॉलेज या स्कूल के बारे में बताना है | 

इसके बाद उनके एडमिशन के प्रोसेस को कम्पलीट करने से लेकर बैंक या अन्य फाइनेंशली इंस्टीट्यूशन की जानकारी उपलब्ध करना है, जो की एजुकेशन लोन उपलब्ध करते है | देश में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की नॉलेज और एडमिशन व कोर्स स्ट्रक्चर के बारे में अपडेट रहना एजुकेशन प्लानिंग कंसल्टेंट के लिए जरुरी है | एजुकेशन के एक्सपर्ट बनकर इस फिल्ड में सफल हो सकते हैं |  


Gardening business is also a good option - Gardening has been a hobby of people till now. But if you want to transform this hobby into startup, this is the best time, because people have started making distances from the medicine that harm the body with packaged and processed foods. 

More than one percent of global populations are now attracting towards traditional herb and food. Even if you have not done any education in your agriculture field, you can also take the marketing to the business. The market of Aroma Therapy and Kendal Herbs with Medicinal Herbs, Herbal Tea, Calnary Herbs is also growing rapidly. Research on the internet and a few days' work experience will be enough for you to enter into this business.


गार्डनिंग बिज़नेस भी एक अच्छा विकल्प है - गार्डनिंग अब तक लोगों का शौक रहा है | लेकिन इस शौक को स्टार्टअप में तब्दील करना चाहते है तो यह सबसे सही समय है क्योंकि पैकेज्ड और प्रोसेस फ़ूड के साथ शरीर को  नुकसान पहुंचाने वाली मेडिसिन से लोगो ने दुरी बनाना प्रारम्भ कर दिया है| ग्लोबल पापुलेशन का एक फीसदी से अधिक लोग अब ट्रेडिशनल हर्ब और फ़ूड की ओर अट्रेक्ट हो रहे हैं | यदि अपने एग्रीकल्चर फील्ड में कोई पढ़ाई नहीं की है तब भी आप गाडर्निंग को बिजनेस को तोर पर अपना सकते है | मेडिसिनल हर्ब्स, हर्बल टी, कलिनरी हर्ब्स के साथ एरोमा थेरेपी और केंडल हर्ब्स का मार्केट भी तेजी से ग्रो कर रहा है | इंटरनेट पर रिसर्च और कुछ दिनों का वर्क एक्सपीरियंस आपको इस बिजनेस में एंट्री के लिए पर्याप्त होगा | 

Post a Comment

0 Comments