Adaptive Learning is Future of Education
अडैप्टिव लर्निंग है एजुकेशन का फ्यूचर
Collaboration with the help of Adaptive Learning has helped in the continuous development of educational technology. This encourages modern language learning tools and innovations such as Assistant in a classroom that will be able to completely change the nature of education.
अडैप्टिव लर्निंग की मदद से शैक्षिक प्रौद्योगिकी के निरंतर विकास में सहयोगमिला है | इससे आधुनिक लेंग्वेज टीचिंग टूल्स और क्लासरूम में असिस्टेंड जैसे इनोवेशन को बढ़ावा मिलता है जो शिक्षा के स्वरूप को पूरी तरह बदलने में समक्ष होंगे |
According to a report by India Brand Equity Foundation, 26 million students study in 15 lakh schools in India. India's premier education in the global education industry. After America, India is the largest market for digital learning and it is expected to reach $ 1.96 billion by 2021. Parents and teachers know that demand for workplace is changing. The existing learning process is not successful in completing this. In this case, Artificial Intelligence can be helpful in personalized learning for all Indian students.
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की क रिपोर्ट के अनुसार भारत में 15 लाख स्कुलों में 26 करोड़ छात्र अध्ययन करते हैं | भारत का वैश्विक शिक्षा उद्योग में प्रमुख स्थान हैं | अमेरिका के बाद भारत डिजिटल लर्निंग के लिए सबसे बड़ा बाजार है और वर्ष 2021 तक इसके 1.96 अरब डॉलर पर पहुँच जाने की संभावना है | पेरेंट्स और टीचर्स को पता है की वर्कप्लेस की डिमांड बदल रही है | इसे पूरा करने में मौजूदा लर्निंग प्रोसेस सफल नहीं हो पा रही है | ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सभी भारतीय छात्रों के लिए पर्सनलाइज्ड लर्निग में मददगार साबित हो सकती है |
What is Adaptive Learning :- Adaptive learning can also be called adaptive learning. Custom learning is provided in this. This person helps in providing education by keeping the needs of a particular person in mind. It is designed differently for every student. It teaches how to react in a particular situation. In the Adaptive Teaching based Algorithm, first it is known that what the learner already knows and what it will be right to learn in the next step.
क्या है अडैप्टिव लर्निंग :- अडैप्टिव लर्निंग को अडैप्टिव लर्निंग भी कह सकते हैं | इसमें कस्टम लर्निंग की सुविधा दी जाती है | यह व्यक्ति विशेष की जरूरतों को ध्यान में रखकर शिक्षा देने में मदद करती है | यह हर विद्यार्थी के लिए अलग तरह से डिज़ाइन की जाती है | इसमें सिखाया जाता है की किसी खास परिस्थिति में किस तरह प्रतिक्रिया देनी चाहिए | एल्गोरिदम आधारित अडैप्टिव टीचिंग में पहले यह पता किया जाता है की सिखने वाला पहले से क्या जानता है और उसे अगले चरण में क्या सीखना सही रहेगा |
How it works Adaptive learning :- Adaptive Learning is the Artificial Intelligence-focused educational technology. The process of learning for every student on the basis of his skill and performance. Adaptive learning can be divided mainly into two special parts -
Adaptive Assessment & Adaptive Content
The Adaptive Test examines the knowledge of different subjects of individual learners correctly. The assessment of the star of the understanding of learners helps in understanding the problem related to learning and reducing the student's learning. Based on feedback, machine learning technology can be helpful in guiding a child on that road of learning Which is favorable to her. This is Adaptive Content.
कैसे काम करती है अडैप्टिव लर्निंग :- अडैप्टिव लर्निंग यानी अनुकूल भिक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्रित शैक्षिक तकनीक है | जो हर छात्र क्र लिए उसकी दक्षता और प्रदर्शन के आधार पर सीखने की प्रक्रिया को अमल में लाती है | अडैप्टिव लर्निंग को मुख्य तौर पर दो खास हिस्सों में विभाजित किया जा सकता है -
अडैप्टिव असेसमेंट व अडैप्टिव कंटेंट
अडैप्टिव टेस्ट व्यक्तिगत शिक्षार्थियों के विभिन्न विषयों के ज्ञान को सही तरीके से परखते हैं | शिक्षार्थियों की समझ के मौजूद स्टार के आकलन से छात्र की सिखने से संबंधित समस्या को समझने और उसे कम करने में मदद मिलती है | फीडबैक के आधार पर मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी किसी बच्चे को लर्निंग के उस रस्ते पर मार्गदर्शन में मददगार हो सकती है जो उसके लिए अनुकूल हो | यह अडैप्टिव कंटेंट है |
Affordable Adaptive Learning :- It is difficult to practice personalized learning in the absence of experienced teachers, appropriate student-teacher ratio and financial resources. However, spending of Adaptive learning is around 100 rupees to 150 rupees per student. Apart from this, increasing use of Internet and digital systems in recent years has made people easy access to digital education. The advantage of Adaptive Learning is reaching in the far-flung areas of the country.
सस्ती है अडैप्टिव लर्निंग :- अनुभवी शिक्षकों, उपयुक्त छात्र-शिक्षक अनुपात और वित्तीय संसाधनों के आभाव में पर्सनलाइज्ड लर्निंग पर अमल करना मुश्किल है | हालांकि अडैप्टिव लर्निग का खर्च हर छात्र के लिए हर महीने 100 रूपए से 150 रूपए के करीब होता है | इसके आलावा कुछ वर्षो में इंटरनेट और डिजिटल सिस्टम के बढ़ते इस्तेमाल ने डिजिटल शिक्षा तक लोगों की आसान पहुँच बढाई है | जिसमे देश के दूर-दराज इलाकों में भी अडैप्टिव लर्निंग का लाभ पहुंच रहा है |
Focus on feedback :- Adaptive learning focuses on the highest feedback. It is necessary to consider whether any student is giving feedback about any education solution. In this, collaboration of inter-class students and given them a form of a discipline. The color of the classroom is also changed for adaptive learning. Especially emphasis is on teaching skills.
प्रतिक्रिया पर फोकस :- अडैप्टिव लर्निंग में सबसे ज्यादा फीडबैक पर फोकस किया जाता है | किसी भी एजुकेट सोल्यूशन के बारे में स्टूडेंट क्या फीडबैक दे रहे हैं, इस पर गौर करना आवश्यक है | इसमें इंटर-क्लास स्टूडेंट का कोलाबोरेशन करके उन्हें डिस्कशन का फॉर्म दिया जाता है | अडैप्टिव लर्निंग के लिए क्लासरूम का रंग-रूप भी बदला जाता है | खास तौर पर स्किल्स सिखने पर जोर रहता है |
Educator Solutions are working :- Adaptive Learning in India not only young people, but people of all age groups can get education. Adaptive e-text books of the market are also present. These are designed keeping in mind the special needs of the students. Big data is also used in this.
Deep knowledge of the students can design the course accordingly. Along with this, mobile based learning, video based learning, for students, can be focused on virtual reality and argued reality. Now many educated Solutions in the country are working in this direction.
एजुकेट सॉल्यूशन कर रहे हैं काम :- भारत में अडैप्टिव लर्निंग के माध्यम से न सिर्फ युवा, बल्कि हर आयु के वर्ग के लोगों शिक्षा पा सकते हैं | बाजार के अडैप्टिव ई-टेक्स्ट बुक्स भी मौजूद है | इन्हे स्टूडेंट्स की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है | इसमें बिग डाटा को भी काम में लिए जाता है |
स्टूडेंट्स की डीप नॉलेज से उसके अनुसार कोर्स डिज़ाइन कर सकते है इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए मोबाईल आधारित लर्निंग, विडिओ आधारित लर्निग, सिखने के लिए वर्चुअल रियलिटी और आर्ग्युमेंटेड रियलिटी पर फोकस किया जा सकता है | अब देश में कई एजुकेट सोल्यूशंस इस दिशा में काम कर रहा हैं |
0 Comments