starting business idea

Ask yourself questions before starting business


बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से पूछें सवाल 

starting business idea

Ask yourself questions before starting business



Idea is required for any business. Even though Idea is easy to think, it is difficult to work on it properly and take time out for it. Also, hard work is also needed to make this idea successful.

                                      Starting a business is not an easy task, but the biggest challenge is to know what is your decision? When you are working somewhere, it is easy to make a decision because it is mostly taken in one group. 
And there are many people behind it. At the same time, when you start your own business, then you are responsible and accountable for all decisions. You should give yourself time before starting the business. So that you can prepare your own responsibilities. Ask yourself these questions before starting a business.

किसी भी बिजनेस के लिए आईडिया जरुरी होता है | हालांकि आईडिया सोचना फिर भी आसान है, मुश्किल है तो सही तरह उस पर काम करना और उसके लिए पूरा समय निकालना | साथ ही, इस आईडिया को सफल बनाने के लिए मेहनत भी जरुरी है | 

बिजनेस शुरू करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती होती है यह जानना की क्या आपका निर्णय है ? जब आप कहीं नौकरी कर रहे होते हैं, तब कोई निर्णय लेना आसान होता है क्योंकि वह अधिकतर एक समूह में लिया जाता है | और उसके पीछे कई लोग होते हैं | वहीं, जब आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं, तब सभी फैसलों के लिए आप जिम्मेदार और जवाबदेह होते हैं | आपको बिजनेस शुरू करने से पहले खुद को समय देना चाहिए | ताकि आप खुद को आने वाली जिम्मेदारियों के तैयार कर सकें | बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से ये सवाल जरूर पूछें | 


Solution to problem :- Before starting any business, first of all ask yourself, what is the problem you are trying to solve in this? If you are not trying to solve any problem socially important then you and your business may fail. 


At the same time, when you start a startup with a problem in mind and try to solve the problem through your startup, people take the product or service the same time. This makes you and your business grow more and more. So ask yourself these questions before starting startup and proceed with the answer.

समस्या का समाधान :- कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले खुद से सबसे पहले यह जरूर पूछें की इसमें आप किस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं ? अगर आप सामाजिक तौर पर महत्वपूर्ण किसी समस्या को सुलझाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं तो हो सकता है की आप और आपका बिजनेस विफल हो जाए | 


वहीं जब आप किसी समस्या को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप स्टार्ट करते हैं और अपने स्टार्टअप के जरिए उस समस्या का समाधान देने की कोशिश करते हैं तो लोग प्रोडक्ट या सर्विस को उसी टाइम ले लेते हैं | इससे आप और आपका बिजनेस सफलता की और बढ़ने लगता है | अतः स्टार्टअप शुरू करने से पहले खुद से ये सवाल जरूर पूछें और जवाब के बाद आगे बढें | 


Do you have time :- If you really want to become an entrepreneur and start your business, then your passion is not enough. You must have time for this too. Ask yourself, do you give time to work on your idea and then how much? 


You will have to work all your time to start your business. Then your business is able to make its place in the market and it can impress and attract customers and clients.

क्या आपके पास समय है :- अगर आप वाकई एक एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सिर्फ आपका जूनून ही काफी नहीं है | इसके लिए आपके पास वक्त भी होना चाहिए | खुद से ये सवाल करें कि क्या आप अपने आईडिया पर काम करने के लिए समय दे करते हैं और दे सकते हैं तो कितना ? 


बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपना सारा समय मेहनत लगनी पड़ेगी | तब जाकर आपका बिजनेस मार्किट में अपनी जगह बना पाटा है और कस्टमर्स व क्लाइंट को प्रभावित और आकर्षित कर पाता है | 


Why are you doing this :- Before starting business, ask yourself why you should do this business why you are doing this business? Why would people buy the product or service you want to sell? The answers to these questions will help you take the business forward and make it successful.


ऐसा क्यों कर रहे हैं :- बिजनेस शुरू करने से पहले अपने-आप से यह सवाल करें की आप यह बिजनेस  क्यों करें की आप यह क्यों बिजनेस कर रहे हैं ? जो प्रोडक्ट या सर्विस आप बेचना चाहते हैं, लोग उसे क्यों ख़रीदेंगे ? इन सवालों के जवाब आपको बिजनेस को आगे ले जाने और सफल बनाने में मदद करेंगे | 



Is this idea good :- This question is very important whether your idea is good? Can you work on this idea for many years without losing it? Remember that new business can take up to 5 years to succeed. So your Idea should be good.


क्या आइडिया अच्छा है :- यह सवाल बहुत जरूरी है कि क्या आपका आइडिया अच्छा है ? क्या आप इस आइडिया पर कई वर्षो तक बिना हार माने इस पर काम कर सकते हैं ? याद रखे की नए बिजनेस को सफल होने में 5 साल तक लग सकते हैं | अतः आपका आईडिया अच्छा होना चाहिए | 



how are you different :- To make your business a success in the market, you need to know how your business is different from others. If you do not know by yourself what else you are separating from others, then you will not be able to attract customers.


आप अलग कैसे हैं  :- अपने बिजनेस को मार्केट में सफल बनाने के लिए जरुरी है की आपको यह पता हो की आपका बिजनेस दूसरों से अलग कैसे है ? अगर आपको खुद ही नहीं पता होगा जी आप दूसरे से क्या और कैसे अलग कर रहे है तो आप कस्टमर्स को आकर्षित नहीं कर सकेंगे | 

Post a Comment

0 Comments