Keep smartphone maintain your true partner
स्मार्टफोन को अपना सच्चा साथी बनाए रखें
smartphon
Some people use the smartphone so much that they become slaves. Need to make your mobile phone a true companion.
Today is the smartphone in every hand. There is something special in every mobile phone. Someone has great apps, new games in one. The youth are engaged in the smartphone all the time. They do something or something. Never new emails and new notifications. Facebook, Instagram, Twitter apps continue to tell you that someone has just posted your post.
If you think that even the smartphone has enslaved you, then you need to consider. Your life will be kept free from the phone. Just do not let yourself dominate the smartphone. The smartphone will have to partner with its productivity. Know how to deal with this -
कुछ लोग स्मार्टफोन को इतना ज्यादा काम में लेते हैं की वे गुलाम बनकर रह जाते हैं | जरुरत है अपने मोबाईल फोन को सच्चा साथी बनाने की |
आज हर हाथ में स्मार्टफोन है | हर मोबाइल फोन में कुछ न कुछ ख़ास है | किसी में शानदार ऐप्स हैं तो किसी में नए गेम्स | युवा हर समय स्मार्टफोन में लगे रहते हैं | वे कुछ न कुछ करते रहते हैं | कभी नए ईमेल्स तो कभी नया नोटिफिकेशन | फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एप्स बताते रहते है की किसी ने अभी-अभी आपकी पोस्ट लाइक की है |
अगर आपको लगता है की आपको भी स्मार्टफोन ने गुलाम बना रखा है तो आपको विचार करने की जरुरत है | अपनी लाइफ को फोन से मुक्त रखना होगा | ऐसे ही आप अपने ऊपर स्मार्टफ़ोन को हावी न होने दें | स्मार्टफोन को अपनी प्रोडक्टिविटी का साथी बनाना होगा | जानते हैं इससे कैसे निपटा जाए -
Do not use smartphones in small things :- Everything is available in your smartphone. This does not mean that you use a smartphone for every purpose. You have to take photos or chats, to put filters. It is not prudent to take the phone for everything.
You should decide which work to take in the phone. Other gadgets can also be used for peace in life. For example, if you need an alarm then buy an alarm clock. This will get rid of the problem of keeping the phone near the bed.
छोटे-छोटे काम में स्मार्टफोन काम में न लें :- आपके स्मार्टफोन में हर चीज उपलब्ध है | इसका मतलब यह नहीं है की आप हर काम के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करो | आपको फोटो लेना है या चेटिंग करना है फ़िल्टर लगाने हैं | हर चीज के लिए फोन काम में लेना समझदारी नहीं है |
आपको यह तय कर लेना चाहिए की फोन को किस काम में लेना है | जीवन में शांति के लिए अन्य गैजेट्स भी काम में ले सकते हैं | उदाहरण के लिए अलार्म की जरुरत है तो आलार्म क्लॉक खरीद लें | इससे बिस्तर के पास फोन रखने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी |
Keep the app according to the need :- Look at your smartphone. Think about the apps in it. See if these apps are making your life better. Can not you live without updating every kind of games, candychers or every ball of cricket?
Delete everything in the phone that is not improving your life. Your intention should be to make the smartphone a productive partner. Such apps should be installed in the phone that has the capability to move your life to the next level.
जरुरत के हिसाब से एप्स रखें :- अपने स्मार्टफोन पर निगाह डालें | इसमें मौजूद ऐप्स के बारे में विचार करें | देखें की क्या ये ऐप्स आपकी जिंदगी बेहतर बना रहे हैं | क्या ये हर तरह के गेम्स, कैंडीक्रश या क्रिकेट की हर बॉल का अपडेट के बिना आप नहीं रह सकते हैं ?
फोन में मौजूद हर उस चीज को डिलीट कर दें जो आपकी जिंदगी में सुधार नहीं कर रही है | आपका उद्येश्य यह होना चाहिए की स्मार्टफोन को प्रोडक्टिव साथी बनाए | ऐसे ऐप्स को फोन में इंस्टॉल करना चाहिए जो आपके जीवन को अगले स्तर पर ले जाने की क्षमता रखते हों |
Control on Home Screen :- You have a smartphone's home screen, which you see many times throughout the day. Keeping the regular work in the home screen should be kept. Avoid keeping apps that waste time.
There should be apps with specific end-to-end stock on the home screen. Import the calendar app, Google Maps, and note-taking application to which you can learn new things. All apps that are not usable should be kept in separate folders.
होम स्क्रीन पर कंट्रोल :- आपको स्मार्टफोन की होम स्क्रीन होती है, जिसे आप पुरे दिन में कई बार देखते हैं | होम स्क्रीन पर नियमित काम में आने वाले ऐप्स को ही रखना चाहिए | ऐसे ऐप्स रखने से बचना चाहिए, जो समय बर्बाद करते हों |
होम स्क्रीन पर स्पेसिफिक एंड-टू-एंड स्टाक वाले ऐप्स रखने चाहिए | कैलेंडर ऐप्स, गूगल मैप्स और नोट टेकिंग ऐप्स को इम्पोर्टेंस देनी चाहिए, जिनसे नई चीजे सिख सकते हो | सभी ऐप्स जो उपयोग में ना आने वाले उनको अलग फोल्डर में रख देने चाहिए |
Control notification :- Due to the notification, the distraction of the user is the most disturbing. When you are trying to do any work, then the notification comes and the mind gets wandered. All notifications should be turned off, which should not be distracted.
Turn off this notification by going to settings. Calendar, Reminders, and notifications of specific news can be kept up to date. And vibration of mobile notifications should also be turned off. Only those people should be left to contact, whom you need to contact.
नोटिफिकेशन को कंट्रोल करें :- नोटिफिकेशन के कारण यूजर्स का ध्यान सबसे ज्यादा भंग होता है | जब आप कोई काम करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तभी नोटिफिकेशन आता है और ध्यान भटक जाता है | यह सभी नोटिफिकेशन को टर्न ऑफ़ कर देना चाहिए जिससे ध्यान न भटके |
यह नोटिफिकेशन को सेटिंग में जाकर टर्न ऑफ कर दें | कैलेंडर, रिमाइंडर और कोई खास न्यूज़ की नोटिफिकेशन को चालु रख सकते हो | और मोबाईल के नोटिफिकेशन के वाइब्रेशन को भी टर्न ऑफ कर देना चाहिए | सिर्फ उन लोगों को छोड़ देना चाहिए, जिनसे कॉन्टेक्ट करना आपके लिए जरुरी है |
How the smartphone is dominating us :- New technology is coming out in the market. It is also giving new shape to our society. Now we have increased the gadgets from convenience to the status symbol. Young generation selfie has become concentrated.
The tech industry has promoted our passion for social prestige, comparison and appreciation. It has a negative effect on the power of mind thinking. Continuous use of social media is the abuse of the phone. Setting one time for the Shossal Media has become necessary for all of us.
It also affects our health. There is also a lack of sleep and many diseases. Smartphone should be used according to the need. And should pay more attention to your life and health. And should also give time to your family to have positive impact in life and good life.
स्मार्टफोन हम पर कैसे हावी हो रहा है :- बाजार में नित नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं | ये हमारे समाज को भी नया स्वरूपप्रदान कर रही है | अब हमने गेजेट्स को सुविधा से बढ़कर स्टेटस सिम्बल बना लिया है | युवा पीढ़ी सेल्फी केंद्रित हो चुकी है |
टेक इंडस्ट्री ने सामाजिक प्रतिष्ठा, तुलना और प्रशंसा पाने की हमारी ललक को बढ़ावा दिया है | इसमें दिमाग की सोचने की शक्ति पर नेगेटिव असर डाला है | लगातार सोशल मिडिया पर बने रहना फोन का दुरूपयोग है | शोसल मिडिया के लिए एक समय तय करना हम सबके लिए जरुरी हो गया है |
यह हमारी सेहत पर भी बुरा असर डालता है | जिससे नींद की कमी और बहुत सारी बीमारी भी दे जाती है | स्मार्टफोन का उपयोग जरुरत के हिसाब से ही करना चाहिए | ओर अपनी जिंदगी और सेहत पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | और अपनी फैमिली को भी समय देना चाहिए जिससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़े और जीवन अच्छा बीते |
0 Comments