Special Day With Smart Watch App
स्मार्ट वॉच एप्स से बनाएं दिन को खास
With the help of Smart Watch App, you can get notifications, track your entire day, locate the vehicle.
स्मार्ट वॉच एप्स की मदद से आप नोटिफिकेशन पा सकते हैं, अपने पुरे दिन को ट्रेक कर सकते हैं, व्हीकल का पता लगा सकते हैं |
Authy app : -
Keeping your virtual identity safe is very important in today's era. For this you should take two-authentication work. This can make you secure enough. Authy can make this process very easy. It authenticates you on your Apple Watch. App looses support different sites and services. This includes Gmail, Microsoft, Apple, Yahoo, Facebook, and Twitter.
अपनी वर्चुअल पहचान को सुरक्षित बनाए रखना आज के दौर में बहुत जरुरी है | इसके लिए आपको टू-ऑथेंटिकेशन काम में लेना चाहिए | यह आपको काफी हद तक सेक्योर बना सकता है | ऑथी इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना सकता है | यह आपकी एप्पल वॉच पर आपको ऑथेंटिकेट करता है | एप हारों अलग-अलग साइट्स और सर्विसेस को सपोर्ट करता है | इसमें जीमेल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, याहू, फेसबुक, और ट्विटर शामिल हैं |
Auto-Sleep Tracker for Watch : -
Do not you get the right sleep at night? Do you want to keep an eye on your sleep and try to improve it? You can take auto-sleep tracker. It gives you a report of your sleepy hours, and also tells you how the quality of sleep has been done. You just have to keep wearing your Apple Watch bed | The app records and monitors the total sleep time, the time of your waking, the time of restlessness, as well as every step of sleep such as light sleep and RE Sleep. This app also tracks your heart rate at night.
क्या आपकी भी रातों की नींद उड़ी हुई है ? क्या आप चाहते हैं की अपनी नींद पर निगाह रखीं और इसमें सुधार करने की कोशिश करें ? तो आप ऑटोस्लीप ट्रेकर ले सकते हैं | यह आपकी नींद के घंटों की रिपोर्ट देता है, साथ ही आपको यह भी बताता है की नींद की क्वालिटी कैसी रही | आपको सिर्फ बिस्तर पर अपनी एप्पल वॉच पहन कर रखना है | एप आपके नींद के कुल समय, आपके जागने के समय, बेचैनी के समय के साथ-साथ नींद के हर चरण जैसे लाइट स्लीप और आरईएम स्लीप को रिकॉर्ड और मॉनिटर करता है | यह एप रात के समय आपकी हार्ट रेट को भी ट्रेक करता है |
News 360 : -
News 360 gets new and good news. The app takes information about choice in the beginning. After setting the choice on the iPhone, it provides news on topics related to you. You can access the stories through the Apple Watch app.
न्यूज 360 मनपसंद विधा की खबरें जानने का मौका देता है | एप शुरुआत में पसंद के बारे में जानकारी लेट है | आईफोन पर पसंद सेट करने के बाद यह आपसे जुड़े विषयों की ख़बरें प्रदान करता है | आप एप्पल वॉच एप के माध्यम से स्टोरीज एक्सेस कर सकते हैं |
Find Your Car with AR : -
If you drive a car, you will know how difficult it is to get the parking and if you get the parking, then it is difficult to find a car when you return. This app takes the help of AR, that is, showing the direction of the car through an original reality view. Although Apple Watch does not actually take AR in work, it helps to locate your car. The app notifies you as you go to the car and shows the actual location on the map.
अगर आप कार चलते हैं तो पता होगा की कैसे पार्किंग मिलने में परेशानी होती है और पार्किंग मिल भी जाए तो लौटकर आने पर कार को ढूंढना मुश्किल हो जाता है | अब फाइंड योर कार के आईफोन एप वर्जन से अपनी पार्क की हुई कार को खोज सकते हैं | यह ऐप AR की मदद लेता है, यानी मूल रियलिटी व्यू के जरिए कार की दिशा दिखाता है | हालांकि एप्पल वॉच असल में एआर काम में नहीं लेती है, लेकिन यह आपकी कार का पता लगाने में मदद करती है | कार के पास जाते ही एप आपको सूचित करता है और मेप पर असल लोकेशन दर्शाता है |
Moment- Pro Cam : -
Apple camera can control the iPhone camera. If you have to take a photo sitting and sitting then the Moment-Pro cam can be used. With this Apple Watch app you can do many things. Can take photos, shoot videos, Switch between front and rear cameras, and also set a reminder for the photo. Apple Watch is a fun experience for photos.
एप्पल वॉच से आईफोन कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं | यदि दूर बैठे-बैठे कोई फोटो लेनी है तो मोमेंट-प्रो कैम काम में ले सकते हैं | इस एप्पल वॉच एप से आप कई काम कर सकते हैं | फोटो ले सकते हैं, विडिओ शूट कर सकते हैं, फ्रंट व रियर कैमरों के बीच में स्विच कर सकते हैं और फोटो के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं | फोटो के लिए एप्पल वॉच मजेदार अनुभव है |
Microsoft Translator : -
Do you also need translation during the flight? Start Apple Watch and take Microsoft's Translator App. It can convert words and phrases from English to another language. Tap the microphone icon and speak the word or phrase that you want to translate. After this tap on the done and the translation will appear on the screen. Tap the speaker to listen to the application.
क्या आपको उड़ान के दौरान भी ट्रांसलेशन की जरूरत पड़ती है ? एप्पल वॉच शुरू करें और माइक्रोसॉफ्ट के ट्रांसलेटर एप लें | यह शब्दों और वाक्यांशों को अंग्रेजी से अन्य भाषा में बदल सकता है | माइक्रोफोन आइकन पर टेप करें और जिस शब्द या वाक्यांश का अनुवाद करना चाहे हैं,उसे बोलें | इसके बाद डन पर टैप करें और स्क्रीन पर अनुवाद नजर आने लगेगा | अनुआद को सुनाने के लिए स्पीकर पर टैप करें |
10% Happier : -
If there is a sense of happiness in life, then 10% happier is an app for work. It offers series of Guided Meditations. It keeps body and mind calm. Free iPhone version offers some select meditations. Its Apple Watch version is basic, but it does not need to open an iPhone version to work. You can run it like a standalone app from your wrist.
अगर जिंदगी में खुशियों का अनुभव है तो 10 परसेंट हेप्पीयर काम का एप है | यह गाइडेड मेडिटेशन्स की सिरिस ऑफर करता है | यह शरीर और दिमाग को शांत रखता है | फ्री आईफोन वर्जन कुछ चुनिंदा मेडिटेशन्स ऑफर करता है | इसका एप्पल वॉच वर्जन बेसिक है, लेकिन इसे काम में लेने के लिए आईफोन वर्जन खोलने की जरुरत नहीं है | आप इसे अपनी कलाई से स्टैंडअलोन एप की तरह रन कर सकते हैं |
0 Comments