Blogger - Blog is becoming the way of earning

Blogger - Blog is becoming the way of earning


ब्लॉगर - ब्लॉग बन रहा है कमाई का जरिया 



If you want to earn from your blog then you should consider the topic and content. If your blog likes people, you can easily convert your blog into Money-Making Venture. To be famous in the field of blogging, you have to work hard and patiently.

अगर आप अपने ब्लॉग से कमाई करना चाहते हैं तो आपको इसके विषय और कंटेंट के बारे में विचार करना चाहिए | अगर आपके ब्लॉग को लोग पसंद करते हैं तो आप अपने ब्लॉग को मनी-मेकिंग वेन्चरमे आसानी से बदल सकते हैं | ब्लॉगिंग के क्षेत्र में मशहूर होने के लिए मेहनत और धैर्य से काम लेना होगा | 

In today's era, if you have an idea that can change the world then you can earn a lot of money. For this, you can get help from blogging. By offering information about a good topic on the blog, you can entice readers. Before you blogging, you have to consider what kind of people will be able to provide better content and blogging will make a profit deal. If your blog is presenting something like this on the internet, which is rare then you can become valuable. Apart from this, try to make the best of what you are doing under blogging. You should seek the help of SEO Techniques to show your content in search results.

आज के दौर में अगर आपके पास ऐसा आइडिया है जो दुनिया बदल सकता है तो आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं | इसके लिए आप ब्लॉगिंग की मदद ले सकते हैं | ब्लॉग पर किसी अच्छे विषय की जानकारी पेश कर के आप रीडर्स को लुभा सकते हैं | ब्लॉगिंग करने से पहले आपको विचार करना होगा की आप किस तरह के लोगों को बेहतर कंटेंट उपलब्ध करवाएंगे और ब्लॉगिंग को फायदे का सौदा बनाएंगे | अगर आपका ब्लॉग इंटरनेट पर कुछ ऐसा पेश कर रहा है, जो दुर्लभ है तो आप मूल्यवान बन सकते हैं | इसके अलावा ब्लॉगिंग के तहत आप जोभी कर रहे हैं, उसमे बेस्ट बनाने की कोशिश करें | अपने कंटेंट को सर्च रिजल्ट्स में दर्शाने के लिए आपको एसईओ टेक्निक्स की मदद लेनी चाहिए | 

Pay special attention to the topic- First of all, you should know which topics you know about. Write down those topics. After this, decide how you can make your content interesting to readers. You can give information about your personal hobbies, careers, or something special. After selecting the subject, you should also decide if you are a subject expert or you will be required by others. You should take any action by keeping in mind the reader's mind. Write your own subject yourself, And recommend the product that you are using. Honestly give the correct information to the readers, and tell the malfunction, as you are advising the product to your friend. If you do not like a product, do not mention it and do not enter it in the link.

विषय पर विशेष ध्यान दें - सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से विषयों के बारे में आपको जानकारी है | आप उन विषयों को लिख लें | इसके बाद तय करें की आप किस तरह से पाठकों तक अपने कंटेंट को रोचक तरीके से पंहुचा सकते हैं | आप अपने निजी शौक, करियर, या किसी खास चीज के बारे में जानकारी दे सकते हैं | विषय का चुनाव करने के बाद आपको यह भी तय करना चाहिए कि क्या आप खुद विषय के विशेषज्ञ हैं या अन्य लोगों की इसमें जरुरत भी पड़ेगी | आपको रीडर्स की सोच को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाना चाहिए | आप अपना कंटेंट खुद लिखें और उन्ही प्रोडक्ट की सिफारिश करें जो आप उपयोग कर रहे हो | ईमानदारी से रीडर्स को सही जानकारी दें, और खराबी को बताएं, जैसा की आप अपने दोस्त को प्रोडक्ट की सलाह दे रहे हैं | आपको रीडर्स की सोच को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाना चाहिए | अपना विषय खुद ही लिखें, और उन्ही प्रोडक्ट की सिफारिश करें जो आप उपयोग कर रहे हो | ईमानदारी से रीडर्स को सही जानकारी दें, और खराबी को बताएं, जैसा की आप अपने दोस्त को प्रोडक्ट की सलाह दे रहे हैं | यदि आप किसी प्रोडक्ट को पसंद नहीं करते तो उसका जिक्र न करे और लिंक में न डालें | 

Write on sub-topics- The topics you want to write on, Write well depth about her, Select a particular segment of any topic and present content on it. Writing on fitness, finance or relation will not work. You have to pay attention to the sub-topics hidden in these subjects. Readers are looking for Expert Writer inside every subject. Select a domain name that is easy to remember.

उप-विषयों पर लिखे- आप जिस विषयों पर लिखना चाहते हैं | उसके बारे में अच्छी गहराई से लिखें | किसी भी विषय के खास सेगमेंट को चुन लें और उस पर कंटेंट पेश करें | सिर्फ फिटनेस, फाइनेंस या रिलेशन पर लिखने से काम नहीं होगा | आपको इन विषयों में छुपे उप-विषयों पर ध्यान देना होगा | रीडर हर विषय के अंदर एक्सपर्ट राइटर की तलाश में रहते हैं | डोमैन नेम ऐसा चुने जिसको याद रखना आसान हो | 

Sell products - You must win the trust of the readers before selling the product on the blog. For this, your content should be breathtaking.
You can also sell your own product on your blog. For this, information and photos about the products on the blog must be inserted. You can give your audience the facility to buy a product directly from the blog, Or redirect to an e-commerce website. If you are a food blogger then you can prepare an e-book from your content and sell it on a blog. If your brand is quite popular and can sell branded items then this can earn you a lot of money.

प्रोडक्ट बेचे - ब्लॉग पर प्रोडक्ट बेचने से पहले आपको रीडर्स का विश्वास जितना होगा | इसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए | 
आप अपने ब्लॉग पर खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं | इसके लिए ब्लॉग पर प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी और फोटोज डालने होंगे | आप अपनी ऑडियंस को ब्लॉग से सीधे प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा दे सकते हैं, या किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं | अगर आप एक फूड ब्लॉगर हैं तो आप अपने कंटेंट में से एक ई-बुक तैयार कर सकते हैं,  और इसे पने ब्लॉग पर बेच सकते हैं | अगर आपका ब्रांड काफी पॉपुलर है और ब्रांडेड आइटम बेच सकता है तो इससे आपकी काफी आय हो सकती है | 

Sponsorship - In order to present the sponsored content, the quality of your blog should never be compromised.
If your blog attracts good traffic already, you can choose blog sponsorship. You can sell some sponsors space for your blog on your blog. This will earn you earnings permanently. You can charge for banner ads, bottom and links on a monthly basis. With the help of add you can easily earn from 2 Thousand to 15 Thousand Months. You can also create content for sponsor according to the nature of the blog. This can increase the income.

स्पॉन्सरशिप - स्पोंसर्ड कंटेंट पेश करने के चक्कर में अपने ब्लॉग की क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करना चाहिए | 
अगर आपका ब्लॉग पहले से ही अच्छा ट्रैफिक आकर्षित करता है तो आप ब्लॉग स्पॉन्सरशिप चुन सकते हैं | आप कुछ स्पोंसर्स को अपने ब्लॉग पर एड के लिए स्पेस बेच सकते हो | इससे आपको स्थाई रूप से आय होने लगेगी | आप बैनर एड, बॉटम और लिंक्स के लिए मासिक आधार पर चार्ज कर सकते हैं | एड की मदद से आप 2 हज़ाए से लेकर 15 हज़ार मासिक तक आप आसानी से कमा सकते हैं | आप चाहें तो ब्लॉग की प्रकृति के अनुरूप स्पॉन्सर के लिए कंटेंट भी बना सकते हैं | इससे आय बढ़ सकती है | 

Search Similar Blogs-  Use the search engine to know which topic to write on, how many blogs related to that topic are already present on the Internet, and what is their content. Keep an eye on the content that resembles your blog, you should know about people's interest in your subject. You should not copy any famous and big blogs. There should be some special thing in your blog, Which separates him from the other. Contact bloggers on social media and blogger sites and promote each other.

मिलता-जुलता ब्लॉग खोजें- सर्च इंजन का इस्तेमाल करके पता करना चाहिए कि जिस विषय पर लिखना हैं, उस विषय से सम्बंधित कितने ब्लॉग्स इंटरनेट पर पहले से मौजूद हैं, और उनकी विषय वस्तु क्या है | अपने ब्लॉग से मिलते जुलते कंटेंट पर निगाह रखनी चाहिए | आपको अपने विषय के बारे में लोगों की रूचि के बारे में पता करना चाहिए | आपको किसी भी प्रसिद्ध और  बड़े ब्लॉग को कॉपी नहीं करना चाहिए | आपके ब्लॉग में कोई न कोई ऐसी खास बात होनी चाहिए, जो उसे दूसरे से अलग बनती हो | सोशल मिडिया और ब्लॉगर साईट पर ब्लॉगर से संपर्क करें और एक दूसरे का प्रचार करें | 

Understand Google adsense- When you sign up for Google AdSense, the advertisements will be allotted to the blog. After the approval of the account, the ad will be released and it will start earning. Google Adsense is useful for beginners in blogging. Adsense gets paid on the basis of clicks and views on add. There are two click categories on the coast and 1000 impressions on the coast. Advertising is issued on the basis of which category will get more revenues for a particular blogger.

गूगल एडसेंस को समझें- जब गूगल एडसेंस के लिए साइन-अप करेंगे तो ब्लॉग पर लगाने के लिए एडवर्टाइजमेंट्स अलॉट किया जाएगा | अकाउंट के अप्रूव होने के बाद ही एड जारी होंगे और कमाई होने लगेगी | ब्लॉगिंग में शुरुआत करने वालों के लिए गूगल एडसेंस उपयोगी है | एडसेंस एड पर मिलने वाले क्लिक और व्यू के आधार पर भूतान करता है | इसमें कोस्ट पर क्लिक और कोस्ट पर 1000 इम्प्रेशन दोनों कैटेगिरी हैं | विज्ञापन के आधार पर जारी किए जाते हैं की किसी खास ब्लॉगर के लिए कौनसी कैटेगिरी से ज्यादा रेवन्यू मिलेगा | 

Blog marketing- If you can convert your readers into buyers, So blogs can be used to promote or sell a product from another vendor. You of this medium is the biggest advantage is no need to deal with the production, shipping and customer care. You should have an audience that believes in your decision. If you have a good hold on your domain, So you can do great marketing. The more traffic your vendor will get from your blog, You will equally benefit. You can also present product reviews with relevant links.

ब्लॉग मार्केटिंग- अगर आप अपने पाठकों को खरीदारों में कन्वर्ट कर सकते हैं, तो ब्लॉग को किसी अन्य विक्रेता के प्रोडक्ट प्रमोट करने या बेचने का माध्यम बना सकते हैं | इस माध्यम का सबसे बड़ा फायदा है की आपको प्रोडक्शन, शिपिंग और कस्टमर केयर के साथ डील करने की जरुरत नहीं है | आपके पास ऐसी ऑडियंस होनी चाहिए, जो आपके फैसले पर विश्वास करे | अगर आपके पास अपने डोमेन में अच्छी-खासी पकड़ है तो शानदार मार्केटिंग कर सकते हैं | आपके ब्लॉग से विक्रेता के पास जितना ट्रेफिक जाएगा, आपको उतना ही लाभ होगा | आप सम्बंधित लिंक्स के साथ प्रोडक्ट रिव्यू भी पेश कर सकते हैं | 

Post a Comment

0 Comments