angel investor network

Angel's Investor firms for Small Cities Startup

स्मॉल सिटीज स्टार्टअप के लिए एंजल हैं इन्वेस्टर फर्म 


Such Angel Network can help you to move your traditional business to the global market, but before joining a network, there is a need to focus on their modal and your strength. It is not necessary that the product that is doing good business in the local market should have the same demand in other places.

अपने ट्रेडिशनल बिजनेस को ग्लोबल मार्केट तक ले जाने के के लिए ऐसे एंजल नेटवर्क आपकी मदद कर सकते हैं लेकिन किसी नेटवर्क से जुड़ने से पहले उनके मोडल और अपनी स्ट्रेंथ के बारे में ध्यान देने की आवश्यकता है | जरुरी नहीं है की जो प्रोडक्ट लोकल मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रहा हो उसकी डिमांड अन्य स्थानों पर भी उतना ही हो | 

Impact in small cities- Traditional business has started appearing in Small Cities as a startup with the introduction of Digital New Technology. But taking the first step in the Digital Business World is not so easy for Tier-II, Tier-III cities for small businesses. New funds for new technology and marketing are the biggest challenge for Small Cities Businessman. There are big investors to support a startup idea in other metro cities including Mumbai, Bangalore, Hyderabad, but there is a shortage of investors to boost the new Idea in India's Tier 2 and Tier 3. For the help of Small Cities Entrepreneur, many investor firms are now coming forward with the help of which they can make their mark in the global market.

स्माल सिटीज में असर- ट्रेडिशनल बिजनेस को डिजिटल न्यू टेक्नोलॉजी के साथ एक स्टार्टअप के तौर पर नई शुरुआत करने का ड्रीम अब स्मॉल सिटिस में दिखने लगा है | लेकिन टियर-२, टियर-३ शहरों के छोटे बिजनेसमैन के लिए डिजटल बिजनेस वर्ल्ड में फर्स्ट स्टेप लेना इतना आसान नहीं है | नई टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग के नए फंडे स्माल सिटीज बिजनेसमैन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है | मुंबई, बेंगलूर, हैदराबाद, सहित अन्य मेट्रो सिटीज में तो एक स्टार्टअप आईडिया को सपोर्ट करने के लिए बिग इन्वेस्टर मौजूद हैं लेकिन इंडिया के टियर-2 और टियर-३ में नए आईडिया को बूस्ट करने के लिए अभी इन्वेस्टरों की कमी है | स्मॉल सिटीज एंटरप्रेन्योर की मदद के लिए कई इन्वेस्टर फर्म अब आगे आने लगी हैं, जिनकी मदद से वह ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बना सकता है |  

This is the Angel Network- Currently, more than 30 Angel networks are working in India to address the problems of Small City Entrepreneur's investment and mentorship. Among them are Chandigarh angle Network, The Chennai Angels, Calcutta Angels, Venture catalysts and others. These networks include the investor who are the entrepreneurs themselves and understand the problems of Small Cities Businessman. All of these Angel Networks have been built in the past nearly a decade.

यह है एंजल नेटवर्क- स्मॉल सिटी एंटरप्रेन्योर की इन्वेस्टमेंट और मेंटरशिप जैसी परेशानीयों को दूर करने के लिए वर्त्तमान में भारत में 30 से अधिक एंजल नेटवर्क काम कर रहा है | इनमें प्रमुख है हंडीगड़ एंजल नेटवर्क, दी चेन्नई एंजल्स, कलकत्ता एंजल्स, वेंचर कैटेलिस्ट व अन्य | इन नेटवर्क में वे इन्वेस्टर सम्मिलित है जो की स्वयं एंटरप्रेन्योर हैं और स्मॉल सिटीज बिजनेसमैन की समस्याओं को अच्छी समझते हैं | ये सभी एंजल नेटवर्क बाईट करीब एक दशक के दौरान बने हैं | 

More than 100 startups- Such an Angel Network has invested in more than 100 startups by bit time, the highest number of start-ups started in Tier-II and Tier-3. In the year 2018, such networks have invested more than $ 70 million in the startup of small cities. In the case of Investing in Small Cities Startup, Venture catalysts is the top, who has invested in the year 2018 New 33 startups. Start-up firmly in such cities like Angel Jaipur, Ahamdabad, Chennai and Chess.

100 से अधिक स्टार्टअप- ऐसे एंजल नेटवर्क ने बाईट कुछ समय 100 से अधिक स्टार्टअप में निवेश किया है, जिनमें सबसे अधिक संख्या टियर-२ और टियर-३ में प्रारम्भ हुए स्टार्टअप की है | वर्ष 2018 में ऐसे नेटवर्क ने छोटे शहरों के स्टार्टअप में 70 करोड़ डॉलर से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है | स्मॉल सिटीज स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने के मामले में टॉप पर वेंचर केटेलिस्ट है, जिसने वर्ष 2018 नव 33 स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया | ऐसे एंजल जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई झेसे शहरों में स्टार्टअप मजबूती से आगे बढे है | 
Master class concept- Many of the Angel Networks have brought the concept of Master class. Networks like Venture catalysts are meeting people of small towns in a traditional way. In this they tell the benefits of the Global Business as well as inform them about new technology. The benefits of marketing, e-commerce etc. through social media are reported in such class.

मास्टर क्लास का कॉन्सेप्ट- कई एंजल नेटवर्क मास्टर क्लास का कॉन्सेप्ट लेकर आई हैं | वेंचर कैटेलिस्ट जैसे नेटवर्क छोटे शहरों के ट्रेडिशनल तरीके से बिजनेस करने वाले लोगों से मिल रहे हैं | इसमें वे ग्लोबल बिजनेस के फायदे बताने के साथ उन्हें नई टेक्नोलॉजी की भी जानकारी देते हैं | सोशल मिडिया के जरिए मार्केटिंग, ई-कॉमर्स आदि के फायदे ऐसी क्लास में बताए जाते हैं | 

Post a Comment

0 Comments